दिल्ली के मयूर विहार में प्रॉपर्टी डीलर के कार्यालय में लगी आग
नयी दिल्ली. पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार में एक आवासीय सोसायटी के अंदर स्थित 'प्रॉपर्टी डीलर' के कार्यालय में शनिवार दोपहर आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें दोपहर दो बजकर तीन मिनट पर आग लगने की सूचना मिली जिसके बाद दमकल की तीन गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। यह कार्यालय 'मयूर विहार फेज-3' में बहुमंजिला 'आशीर्वाद अपार्टमेंट' के भूतल पर स्थित था। अधिकारी ने बताया कि आग पर 45 मिनट के भीतर काबू पा लिया गया और इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि संदेह है कि आग 'शॉर्ट सर्किट' के कारण लगी थी।





.jpg)
.jpg)



Leave A Comment