केन्द्रीय मंत्री गड़करी कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी
नई दिल्ली। केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। श्री गडकरी ने ट्वीट कर अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी है।
नितिन गडकरी ने ट्वीट कर कहा, कल मैं काफी कमजोर महसूस कर रहा था, जिसके बाद मैंने अपने डॉक्टर से सलाह ली। चेकअप के दौरान मेरी कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। फिलहाल मैं सभी के आशीर्वाद और शुभकामनाओं की वजह से ठीक महसूस कर रहा हूं। मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है।
गडकरी ने एक अन्य ट्वीट से संपर्क में आए लोगों को सावधान रहने का निवेदन किया। उन्होंने लिखा, जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हैं, मैं उन सभी से अनुरोध करता हूं कि सावधान रहें और प्रोटोकॉल का पालन करें। सुरक्षित रहें।

Leave A Comment