पिकनिक मनाने गए तीन लोग नदी में डूबे
अलीबाग। महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में पिकनिक मनाने के दौरान दो भाई और उनके एक रिश्तेदार नदी में डूब गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना रविवार दोपहर महाड़ में सावित्री नदी पर हुई।मृतक मुन्नवर शहाबुद्दीन नालबंद (38), उनके भाई दिलावर (28) और उनके रिश्तेदार जाहिद जाकिर पटेल (28) महाबलेश्वर के निवासी थे और वह पिकनिक मनाने के लिए महाड़ आए थे। पुलिस अधिकारी के मुताबिक, तीनों तैरने के लिए नदी में उतरे थे, लेकिन वह पानी की गहराई का अंदाजा नहीं लगा सके और डूब गए। अधिकारी ने बताया कि स्थानीय पुलिस ने तलाशी एवं बचाव अभियान चलाया और शाम को शवों को बाहर निकाला गया।

.jpg)



.jpg)
.jpg)



Leave A Comment