मई 2018 में अफगानिस्तान में अपहृत सभी 7 भारतीय नागरिकों की स्वदेश वापसी
नई दिल्ली। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि मई 2018 में अफगानिस्तान में अपहृत हुए सभी सात भारतीय नागरिकों को सुरक्षित स्वदेश वापस लाया गया है।
मीडिया के सवाल के जवाब में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने गुरुवार को बताया कि अपहृत भारतीय नागरिक इस महीने की 12 तारीख को अफगानिस्तान से भारत लौट आए हैं। उन्होंने सात भारतीय नागरिकों की रिहाई के लिए पिछले दो वर्षों में सहायता के लिए अफगानिस्तान सरकार का आभार व्यक्त किया।
कुलभूषण जाधव मामले में प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय के फैसले को लागू करने के अपने दायित्वों को पूरा नहीं कर पाया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को इस मामले में कुलभूषण जाधव तक प्रासंगिक दस्तावेजों और निर्बाध राजनयिक पहुंच सुनिश्चित करनी चाहिए। कुलभूषण जाधव मामले में प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय के फैसले को लागू करने के अपने दायित्वों को पूरा नहीं कर पाया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को इस मामले में कुलभूषण जाधव तक प्रासंगिक दस्तावेजों और निर्बाध राजनयिक पहुंच सुनिश्चित करनी चाहिए।
----
Leave A Comment