प्रधानमंत्री ने कृषि बिल की सराहना करते हुए कहा- ये बिल कृषि क्षेत्र में क्रांति लाएंगे
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में कृषि बिलों के पारित होने की सराहना करते हुए कहा कि ये बिल कृषि क्षेत्र में क्रांति लाएंगे। उन्होंने खेती उद्योग में बिचौलियों को हटाने की आवश्यकता पर भी प्रकाश डाला।
उन्होंने कहा कि कई दशकों से भारत में किसानों को बिचौलियों द्वारा परेशान किया जाता है। प्रधानमंत्री ने न्यूनतम बिक्री मूल्य (एमएसपी) और सरकारी खरीद की व्यवस्था के बारे में अपने आश्वासन को दोहराते हुए कहा कि ये प्रणालियां बिना रुके जारी रहेंगी और बिल के पारित होने से उन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा और मंडी में खरीद जारी रहेगी।
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत में कृषि क्षेत्र को तकनीकी और संरचनात्मक उन्नयन की आवश्यकता है और ये बिल बेहतर उपकरण का उपयोग करके किसानों को अपनी पैदावार बढ़ाने का मार्ग प्रशस्त करेंगे।
श्री मोदी ने भारतीय किसानों को आश्वासन दिया कि केंद्र का लक्ष्य किसानों की सेवा करना और भविष्य की पीढिय़ों के लिए एक मजबूत कृषि उद्योग का निर्माण करना है। प्रधानमंत्री ने कहा कि कृषि क्षेत्र को नवीनतम तकनीक की सख्त जरूरत है जो मेहनती किसानों की सहायता करे। उन्होंने कहा कि बिलों के पारित होने के साथ, किसानों के पास भविष्य की तकनीक तक पहुंच आसान बनेगी जो उत्पादन को बढ़ावा देगी और बेहतर परिणाम देगी। उन्होंने यह भी कहा कि इस बिल का मकसद सेक्टर में बदलाव करना और किसानों को बेहतर जीवन जीने के लिए सशक्त बनाना है।
---
Leave A Comment