सड़क दुर्घटना में 5 की मौत
पुणे। महाराष्ट्र के पुणे-सोलापुर राजमार्ग पर आज सुबह तेज रफ्तार से चलती हुई एक कार ने एक खड़े ट्रक को टक्कर मार दी जिससे कार में सवार पांच लोगों की मौत हो गई।
पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यह दुर्घटना यहां दौंड तहसील में यावत के पास तड़के साढ़े तीन बजे हुई। यावत पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि कार पुणे की ओर जा रही थी जब उसने एक खड़े ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। अधिकारी ने कहा, कार में सवार सभी पांच लोगों की दुर्घटनास्थल पर ही मौत हो गई। अधिकारी ने कहा कि इस संबंध में ट्रक चालक पर एक मामला दर्ज किया जाएगा क्योंकि उसने राजमार्ग पर गलत स्थान पर ट्रक खड़ा किया था।
Leave A Comment