लोकसभा में राष्ट्रीय फॉरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय विधेयक और राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय विधेयक पारित
नई दिल्ली। लोकसभा ने सोमवार को राष्ट्रीय फॉरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय विधेयक-2020 को पारित कर दिया। विधेयक में राष्ट्रीय फॉरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय महत्व के संथान के रूप में स्थापित करने का प्रावधान है। इसमें फॉरेंसिक विज्ञान के साथ व्यावहारिक विज्ञान अध्ययन, कानून, अपराध विज्ञान तथा अन्य संबंधित विषयों को पढ़ाया जाएगा।
लोकसभा ने राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय विधेयक को भी पारित कर दिया। विधेयक में गुजरात स्थित राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय में पुलिस के लिए उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा और अनुसंधान के साथ ही बेहतर वातावरण में शोध के अवसर उपलब्ध कराने की व्यवस्था है। लोकसभा ने अर्हित वित्तीय संविदा द्विपक्षीय नेटिंग विधेयक को भी मंजूरी प्रदान कर दी। विधेयक में देश के वित्तीय बाजार में पात्र वित्तीय संविदाओं की द्विपक्षीय नेटिंग की प्रवर्तनीयता का कानूनी उपबंध करके वित्तीय स्थायित्व सुनिश्चित करने का प्रावधान है। लोकसभा ने मंत्रियों के वेतन और भत्तों का संशोधन विधेयक-2020 भी पारित कर दिया।
-----
Leave A Comment