जीप की जोरदार टक्कर से बाइक सवार मां-बेटे की मौत
बदायूं (उप्र)। बदायूं जिले के बिसौली कोतवाली क्षेत्र में एक तेज रफ्तार जीप ने मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी जिससे मां -बेटे की मौत हो गई, जबकि एक युवती घायल हो गई।
अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि बरेली जिले में अलीगंज थाना क्षेत्र के राजपुर गांव निवासी इमरान (22) सोमवार रात मोटरसाइकिल से अपने फुफेरे भाई लड्डन के घर बिसौली आ रहा था। मोटरसाइकिल पर पीछे उसकी मां शहनाज (55) और बहन खुशनुमा (20) बैठी थी। उन्होंने बताया कि मुरादाबाद-फर्रुखाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर अचानक पीछे से आ रही तेज रफ्तार जीप ने मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि मोटरसाइकिल सवार तीनों लोग उछलकर दूर जा गिरे। सूत्रों के मुताबिक जीप का चालक मौके से भाग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल सभी को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वहां शहनाज और इमरान की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल घायल खुशनुमा को चंदौसी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
Leave A Comment