तेज रफ्तार एक्सपेंडेबल एरियल टारगेट यान अभ्यास का सफल उड़ान परीक्षण
नई दिल्ली। रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन--डी.आर.डी.ओ. ने आज अभ्यास नाम के तेज रफ्तार एक्सपेंडेबल एरियल टारगेट यान का सफल उड़ान परीक्षण किया।
ओडिसा में बालेश्वर के अंतरिम परीक्षण केंद्र में किए गए इस परीक्षण के दौरान दो परीक्षण यानों को सफलतापूर्वक उडाया गया जिनका उपयोग विभिन्न मिसाइल प्रणालियों की क्षमताओं के आकलन के लिए लक्ष्य के रूप में किया जाता है। अभ्यास यान का डिजाइन और निर्माण डी.आर.डी.ओ. के वैमानिक विकास प्रतिष्ठान ने किया है। परीक्षण के दौरान यह यान सभी मानकों पर खरा उतरा और इसकी सभी प्रणालियों ने सुचारू रूप से कार्य किया।
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि अभ्यास नाम के तेज रफ्तार एक्सपेंडेबल एरियल टारगेट यान का सफल परीक्षण डी.आर.डी. ओ. की बहुत बड़ी उपलब्धि है। एक टवीट संदेश में उन्होंने इसके लिए डी. आर. डी. ओ. और इस परियोजना से जुडे अन्य संगठनों को बधाई दी है। उन्होंने कहा है कि अभ्यास का इस्तेमाल मिसाइल प्रणालियों की क्षमता के आकलन में लक्ष्य के रूप में किया जा सकता है।
-----
Leave A Comment