देश में कोविड से ठीक होने वालों की संख्या नये संक्रमित हुए लोगों की तुलना में अधिक
नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 83 हजार 347 नये मामले आने के बाद संक्रमित लोगों की संख्या 56 लाख को पार कर गई है। वहीं एक दिन में 89 हजार 746 मरीज स्वस्थ हुए हैं। अब तक 45 लाख 87 हजार 6 सौ 13 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार ठीक होने वालों की दर 81.25 प्रतिशत हो गई है। इस दौरान एक हजार 85 मरीजों की इस संक्रमण से मौत हुई है। इसके साथ ही मृतकों की संख्या 90 हजार 20 हो गई है और मरने वालों की दर कम होकर 1.59 प्रतिशत पर आ गई है।
इस समय देश में कुल 9 लाख 68 हजार 377 सक्रिय मामले हैं, जो कुल मामलों का 17.15 प्रतिशत है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद-आईसीएमआर के अनुसार कल एक दिन में 9 लाख 53 हजार 683 नमूनों की जांच की गई। अब तक कुल 6 करोड़ 62 लाख 79 हजार 462 कोविड नमूनों की जांच की जा चुकी है।
Leave A Comment