मलयालम के मशहूर कवि अक्कीतम को ज्ञानपीठ पुरस्कार दिया गया
पलक्कड़,। मलयालम के मशहूर कवि अक्कीतम अच्युतन नंबूदिरी को उनके कुमारानाल्लूर स्थित आवास पर आयोजित किए गए एक विशेष कार्यक्रम में ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह देश का साहित्य का सर्वोच्च पुरस्कार है। राज्य के संस्कृति मंत्री ए के बालन ने अक्कीतम को यह पुरस्कार दिया।
मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कार्यक्रम का उद्घाटन किया। विजयन ने कहा कि अक्कीतम का लेखन केरलवासियों के लिए मलयालम भाषा की कहावत बन गया है। मलयालम साहित्य के लिए ज्ञानपीठ पुरस्कार पाने वाले अक्कीतम छठे लेखक हैं। ज्ञानपीठ पुरस्कार की घोषणा पिछले साल नवंबर में की गई थी, लेकिन कोविड-19 लॉकडाउन के चलते पुरस्कार सौंपने के कार्यक्रम में देरी हुई।
Leave A Comment