सरकार ने दिवाला और शोधन अक्षमता संहिता को तीन और महीनों के लिए स्थगित किया
नई दिल्ली। सरकार ने कोविड की मार झेल रही कंपनियों को बचाने के लिए दिवाला और शोधन अक्षमता संहिता-2016 को तीन और महीनों के लिए स्थगित कर दिया है।
एक अधिसूचना में कहा गया है कि दिवाला और शोधन अक्षमता संहिता की धारा 7, 9 और 10 को पहले 6 महीने के लिये स्थगित किया गया था जिसे 25 सितम्बर से और 3 महीने के लिये बढ़ा दिया गया है।
Leave A Comment