एल आदिमूलम इंडियन न्यूजपेपर सोसाइटी के अध्यक्ष निर्वाचित
नई दिल्ली। एल आदिमूलम को देश में समाचारपत्रों, पत्रिकाओं और जर्नलों के प्रकाशकों की शीर्ष संस्था इंडियन न्यूजपेपर सोसाइटी का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया है।
आदिमूलम (हेल्थ एंड द एंटीसेप्टिक प्रकाशन) को शुक्रवार को बेंगलुरु में हुई इंडियन न्यूजपेपर सोसाइटी (आईएनएस) की 81वीं वार्षिक आम सभा में अध्यक्ष निर्वाचित किया गया। आईएनएस ने एक बयान में कहा कि वर्ष 2020-21 के लिये डीडी पुरकायस्थ (आनंद बाजार पत्रिका) डिप्टी प्रेसीडेंट, मोहित जैन (इकोनॉमिक टाइम्स) उपाध्यक्ष और राकेश शर्मा (आज समाज) मानद कोषाध्यक्ष होंगे। आदिमूलम, मिड-डे के शैलेष गुप्ता की जगह लेंगे। आदिमूलम राष्ट्रीय तमिल दैनिक दिनामलार के परिवार से आते हैं। वह आईएनएस के पूर्व अध्यक्ष डॉ. आर लक्ष्मीपति के पुत्र हैं। बयान में कहा गया कि मेरी पॉल सोसाइटी की महासचिव होंगी।
Leave A Comment