स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, भारत अभी कोरोना वायरस के खिलाफ सामूहिक प्रतिरोधक क्षमता हासिल करने से बहुत दूर
नई दिल्ली। स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा है कि शीघ्र जारी होने वाले दूसरे सीरो सर्वेक्षण से संकेत मिले हैं कि भारत कोविड के खिलाफ सामूहिक प्रतिरोधक क्षमता हासिल करने से अब भी काफी दूर है और लोगों को कोरोना संक्रमण से संबंधित सरकार के मानकों का पालन करते रहना चाहिए।
सामूहिक प्रतिरोधक क्षमता से आशय है कि पर्याप्त संख्या में लोग प्रतिरक्षित हो जायें ताकि संक्रमण का प्रसार रोका जा सके। स्वास्थ्य मंत्री सन्डे संवाद के माध्यम से सोशल मीडिया पर पूछे गये प्रश्नों का उत्तर दे रहे थे। डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा कि भारतीय आयुर्विज्ञान और अनुसंधान परिषद कोविड-19 संक्रमण दोबारा उभरने की रिपोर्ट की सक्रियता से जांच कर रहा है। उन्होंने कहा कि हालांकि इस समय दोबारा संक्रमण होने के मामले नगण्य है, फिर भी सरकार इससे पूरी तरह निपटने के लिए तैयार है। स्वास्थ्य मंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि कोविड इलाज के लिए प्लाज्मा थेरेपी और रेमडेसिविर को बढ़ावा नहीं दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि निजी अस्पतालों को भी सलाह दी गई है कि वे इन जांच पद्धतियों का बहुत अधिक उपयोग न करे।
Leave A Comment