सैर पर निकले रिटायर अफसर की करंट से मौत
नोएडा। नोएडा में सेक्टर 49 थाना क्षेत्र के अधीन आने वाले सेक्टर 47 में सुबह सैर पर निकले नोएडा प्राधिकरण के एक सेवानिवृत्त अधिकारी की पार्क में करंट लगने से मौत हो गई। सेक्टर 49 के थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर 47 के रहने वाले नोएडा प्राधिकरण के सेवानिवृत्त अधिकारी फिरेराम (62) रविवार सुबह सेक्टर के एक पार्क में सैर कर रहे थे, तभी पार्क में लगे एक ट्रांसफार्मर से उन्हें करंट लग गया। गंभीर हालत में उन्हें नोएडा के ‘प्रयाग अस्पताल' में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Leave A Comment