रक्षा मंत्री ने किसानों को भरोसा दिलाया- न्यूनतम समर्थन मूल्यों में लगातार बढोतरी की जाएगी
नई दिल्ली। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने देश के किसानों को भरोसा दिलाया है कि न्यूनतम समर्थन मूल्यों को न सिर्फ बनाए रखा जाएगा बल्कि आने वाले समय में इनमें लगातार बढोतरी भी की जाएगी।
नई दिल्ली में गुरुवार को संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि किसान का बेटा होने के नाते वे यह स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि नरेन्द्र मोदी सरकार ऐसा कोई कार्य नहीं करेगी जो किसानों के हित में न हो। उन्होंने सभी किसान संगठनों से अपील की कि वे उनकी समस्याओं पर सरकार के साथ बातचीत करें। श्री सिंह ने कहा कि उन्होंने इस संबंध में किसान संगठनों के साथ पहले ही बातचीत शुरू करके उनके भ्रम और आशंकाएं दूर करने के प्रयास शुरू कर दिए हैं।
राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पार्टी की युवा शाखा के प्रदर्शनकारियों की ट्रैक्टर जलाने के लिए निंदा करते हुए कहा कि जिस तरह सैनिकों के लिए हथियार बड़े पवित्र होते हैं उसी तरह ट्रैक्टर भी किसानों के लिए पवित्र हैं और ट्रैक्टर को जलाकर उन्होंने किसानों को अपमानित किया है।
Leave A Comment