जलशक्ति मंत्री ने स्वच्छ भारत पुरस्कार प्रदान किए
नई दिल्ली। केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने आज राज्यों, जिलों, ब्लॉकों और ग्राम पंचायतों को 2020 के स्वच्छ भारत पुरस्कार प्रदान किये। ये पुरस्कार पेयजल और स्वच्छता श्रेणियों के अंतर्गत प्रदान किये गये। केन्द्र सरकार ने इससे पहले सुंदर सामुदायिक शौचालय, सामुदायिक शौचालय अभियान और गंदगी मुक्त भारत नाम से तीन मिशन शुरू किये थे।
स्वच्छ सुंदर सामुदायिक शौचालय श्रेणी के अंतर्गत गुजरात ने राज्य स्तर पर पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि तमिलनाडु में तिरुनेलवेल्ली ने जिला स्तर पर स्वच्छता का पहला पुरस्कार जीता। मध्यप्रदेश में उज्जैन जिले के खाचरौद ने ब्लॉक स्तर का और तमिलनाडु के चिन्नानूर गांव को ग्राम स्तर का पहला पुरस्कार दिया गया। सामुदायिक शौचालय अभियान के अंतर्गत गुजरात और उत्तर प्रदेश को सर्वोत्कृष्ट राज्य का पुरस्कार मिला, जबकि प्रयागराज और बरेली को बेहतरीन काम करने वाले जिलों का पुरस्कार दिया गया। गंदगी मुक्त भारत मिशन के अंतर्गत हरियाणा और तेलंगाना ने पहला स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर श्री शेखावत ने कहा कि सरकार देश को खुले में शौच की बुराई से मुक्त बनाये रखने को वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थानों में साफ-सफाई बनाये रखने और सबके लिए अच्छी स्वच्छता सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए और अधिक संख्या में सामुदायिक स्वच्छता परिसरों का निर्माण किया जायेगा। पुरस्कार वितरण समारोह में जल शक्ति राज्य मंत्री रतन लाल कटारिया ने भी हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने 2014 में गांधी जी के स्वच्छ भारत के स्वप्न को साकार करने की शपथ ली थी। श्री कटारिया ने कहा कि इसके ठीक पांच साल बाद भारत ने यह लक्ष्य प्राप्त कर लिया और अब देश ओडीएफ प्लस दर्जा हासिल करने की ओर अग्रसर है।
---
Leave A Comment