कंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने प्लाज्मा दान किया
कटक। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कटक में एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में गंभीर कोविड-19 रोगियों के उपचार के लिए अपना प्लाज्मा दान किया।
श्री प्रधान जुलाई में कोरोना वायरस से संक्रमित हो गये थे। उन्होंने कोविड-19 से स्वस्थ हुए लोगों से अन्य रोगियों की जान बचाने के लिए प्लाज्मा दान करने को भी कहा। केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री ने शनिवार को ट्वीट किया, कटक में एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में आज प्लाज्मा दान किया। कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में मेरे इस योगदान से अपार संतोष हुआ।
-----
Leave A Comment