योगी आदित्यनाथ ने हाथरस मामले की जांच सी.बी.आई. से कराने की सिफारिश की
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने हाथरस की घटना की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो-सीबीआई से कराने की सिफारिश की है। एक ट्वीट में मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने हाथरस मामले के सभी पहलुओं की जांच सीबीआई से कराने की अनुशंसा की है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस घटना के लिए जिम्मेदार सभी लोगों को कड़ी सजा दिलाने के प्रति वचनबद्ध है। इससे पहले राज्य सरकार ने विशेष जांच दल से इस घटना की जांच कराने के आदेश दिये थे।
मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को हाथरस के पुलिस अधीक्षक और तीन अन्य पुलिस अधिकारियों को ड्यूटी में लापरवाही औऱ मामले की जांच में कोताही के लिए निलंबित करने के आदेश दिये थे। उन्होंने इस मामले में शामिल सभी लोगों के नारको-विश्लेषण पोलीग्राफ परीक्षण कराने के भी आदेश दिये थे।
उत्तर प्रदेश के गृह विभाग में अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी औऱ पुलिस महानिदेशक एच सी अवस्थी ने कल हाथरस जाकर पीडि़ता के परिवार से मुलाकात की। उन्होंने परिवार को आश्वासन दिया कि सभी दोषियों खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। इस घटना में गंभीर रूप से घायल महिला की मंगलवार को दिल्ली के एक अस्पताल में मृत्यु हो गई थी।
----
Leave A Comment