सपा नेता मुलायम सिंह यादव का निधन
लखनऊ। औरैया के दिग्गज के समाजवादी नेता पूर्व एमएलसी मुलायम सिंह यादव का शनिवार की रात निधन हो गया। उन्होंने उनके पैतृक गांव ककोर के कढोरे का पुरवा में अंतिम सांस ली। वे 92 साल के थे। उनके पौत्र गौरव यादव ने बताया कि हाल ही में वो स्वास्थ्य लाभ लेकर कानपुर के अस्पताल से घर लौटे थे, लेकिन उनकी तबियत फिर बिगड़ गई।
गांव से सरपंच से लेकर उन्होंने राजनीति में विधान परिषद के सदस्य तक का सफर तय किया । राजनीति की गहरी समझ रखने वाले मुलायम सिंह यादव 1949 में मात्र 21 साल की उम्र में गांव के सरपंच बने और लगातार पांच बार वे इस पद पर चुने गए। 1973 से 1988 तक वे भाग्यनगर के ब्लॉक प्रमुख रहे और फिर 1990 में पहली बार विधान परिषद के लिए चुने गए। वर्ष 2010 तक लगातार वह स्थानीय निकाय निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद के सदस्य रहे। वे पूर्व सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव के बेहद नजदीकी रहे।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उनके निधन पर श्रद्धांजलि दी है। सपा जिला अध्यक्ष राजवीर सिंह यादव, पूर्व मंत्री चौधरी रामबाबू यादव, पूर्व विधायक प्रदीप यादव, इंद्रपाल सिंह पाल, जिला पंचायत अध्यक्ष दीपू सिंह, पूर्व प्राचार्य डॉक्टर अजब सिंह यादव, पूर्व सपा जिला अध्यक्ष राजेश चौहान ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है।
-----
Leave A Comment