आईआईटी में दाखिले के लिए जेईई एडवांस्ड के नतीजे घोषित
नई दिल्ली। दिल्ली के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान ने जेईई एडवांस्ड - 2020 के नतीजों की घोषणा कर दी है। नतीजे वेबसाइट result.jeeadv.ac.in . पर देखे जा सकते हैं। शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने परीक्षा के सफल आयोजन और समय पर परिणाम की घोषणा के लिए संस्थान को बधाई दी है। उन्होंने अपने कई ट्वीट में अपनी अपेक्षा के अनुरूप रैंक पाने वाले सभी विद्यार्थियों को भी बधाई दी और उनसे आग्रह किया है कि वे भविष्य में आत्मनिर्भर भारत के लिए काम करें।
श्री निशंक ने कहा कि अपनी आकांक्षा के अनुरूप रैंक नहीं पाने वाले विद्यार्थियों के लिए भी कई अवसर उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को यह याद रखना चाहिए कि केवल कोई परीक्षा ही उन्हें परिभाषित नहीं कर सकती।
जेईई एडवांस 2020 के लिए कुल 43 हजार 204 उम्मीदवार सफल हुए थे। इनमें 6 हजार 707 लड़कियांं शामिल हैं। इसके दो प्रश्नपत्रों के लिए एक लाख 50 हजार 838 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी। आईआईटी बॉम्बे जोन के चिराग फलोर, एडवांस्ड जेईई परीक्षा 2020 में सामान्य रैंक सूची में शीर्ष पर रहे हैं। पुणे के निवासी चिराग ने 396 में से 352 अंक प्राप्त किए हैं। सूची के शीर्ष सौ उम्मीदवारों में 24 मुम्बई डिविजन से हैं। इस डिविजन के आर महेन्द्र राज दूसरे और वेदांग आसगांवकर, तीसरे स्थान पर रहे हैं। स्वयं चुबे को चौथा और हर्ष शाह को पांचवां स्थान मिला है। नियति मेहता मुम्बई डिविजन से लडकियों में पहले स्थान पर रही हैं। कुल एक लाख पचास हजार 838 उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी थी। इनमें 43 हजार 204 ने क्वालीफाइ किया है जिनमें छह हजार सात सौ सात लडकियां हैं।
Leave A Comment