कोरोना वायरस से लडऩे के लिए आयुष मंत्रालय ने मानक उपचार प्रक्रिया जारी की
नई दिल्ली। स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिये कोरोना वायरस से लडऩे के लिए आयुष मानक उपचार प्रक्रिया जारी की है। इसमें कोविड-19 महामारी से बचाव के एहतियाती उपायों के लिए स्व:देखभाल से जुड़े विस्तृत दिशा-निर्देश हैं।
आयुष मंत्रालय ने भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद तथा वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद के साथ मिलकर इन दिशा-निर्देशों का उन्नयन किया है। नैदांनिक अध्ययनों से यह पुष्टि हुई है कि अश्वगंधा, लौंग और गिलोय जैसी औषधियां सूजन कम करने, एंटी वायरल, रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में कारगर हैं, जिससे कोविड-19 से बचाव में मदद मिलती है।
Leave A Comment