बिहार विधानसभा चुनाव : एनडीए ने सीटों के बंटवारे की घोषणा की
-भाजपा 121 और जनता दल यूनाइटेड 122 सीटों पर चुनाव लड़ेगी
पटना। बिहार विधानसभा चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी और जनता दल यूनाइटेड ने आज एनडीए में सीट बंटवारे की विधिवत घोषणा की। 243 सदस्यों वाली विधानसभा के लिए 122 पर जेडीयू और 121 सीटों पर भाजपा चुनाव लड़ेगी।
आज पटना में एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा करते हुए जेडीयू अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जेडीयू ने पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी की हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा को सात सीटें दी हैं। नीतीश कुमार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी मुकेश साहनी के नेतृत्व वाली विकासशील इन्सान पार्टी-वीआईपी को अपने 121 सीट के कोटे में समायोजित करेगी। भारतीय जनता पार्टी और विकासशील इन्सान पार्टी के बीच सीट बंटवारे की औपचारिकताओं पर बातचीत चल रही है। जेडीयू अध्यक्ष ने कहा कि एनडीए विकास के मुद्दे और अपनी उपलब्धियों पर चुनाव लड़ेगी।
संवाददाता सम्मेलन में भाजपा के वरिष्ठ नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने लोक जनशक्ति पार्टी अध्यक्ष चिराग पासवान की चुनाव के बाद के गठबंधन और एनडीए की मदद करने संबंधी बयान की आलोचना की। उन्होंने कहा कि जो लोग नीतिश कुमार का नेतृत्व स्वीकार करते हैं, वही एनडीए में रहेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी बिहार में एनडीए गठबंधन के साथ नहीं है।
भाजपा नेता ने कुछ पार्टियों द्वारा चुनाव प्रचार में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम और चित्रों का उपयोग किए जाने पर आपत्ति की। उन्होंने कहा कि पार्टी इस संबंध में निर्वाचन आयोग से संपर्क करेगी और आदर्श आचार संहिता के अंतर्गत रोक लगाने का अनुरोध करेगी।
Leave A Comment