17 अक्टूबर से निजी तेजस एक्सप्रेस, लखनऊ- नई दिल्ली और अहमदाबाद-मुंबई रेल सेवा फिर से शुरू होगी
नई दिल्ली। भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम-आईआरसीटीसी ने कहा है कि वह 17 अक्टूबर से निजी तेजस एक्सप्रैस, लखनऊ-नई दिल्ली और अहमदाबाद-मुम्बई ट्रेन फिर से चलाएगा। सुरक्षित दूरी के नियमों का पालन करते हुए शुरूआत में दो सीटों के बीच एक सीट खाली रखी जाएगी।
एक विज्ञप्ति में आईआरसीटीसी ने कहा है कि इन दो तेजस ट्रेनों का परिचालन कोविड-19 महामारी के कारण 19 मार्च से स्थगित कर दिया गया था। आईआरसीटीसी ने कहा है कि वह महामारी के मद्देनजर स्वास्थ्य संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने की पूरी तैयारी कर रहा है।
यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कोविड-19 से संबंधित मानक संचालन प्रक्रिया जारी कर दी गई है। एक बार स्थान ग्रहण करने के बाद यात्रियों को अपनी सीट बदलने की अनुमति नहीं होगी। यात्रियों और कर्मचारियों के लिए फेस मास्क जरूरी होगा। सभी यात्रियों को आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करना होगा। आईआरसीटीसी ने कहा है कि यात्रियों को कोविड-19 से सुरक्षा किट दी जाएगी, जिसमें सेनिटाइजर की शीशी, एक मास्क, एक फेस शील्ड और एक जोड़ी दस्ताने होंगे। सभी यात्रियों की थर्मल जांच की जाएगी और कोच में प्रवेश करने से पहले उनके हाथ सेनेटाइज किये जाएंगे।
Leave A Comment