पूर्व राज्यपाल अश्विनी कुमार अपने आवास में फंदे से लटके पाये गए
शिमला। मणिपुर-नगालैंड के पूर्व राज्यपाल और केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के पूर्व निदेशक बुधवार को शिमला स्थित अपने आवास में फंदे से लटके पाये गए। एसपी शिमला मोहित चावला ने इसकी पुष्टि की है। 70 वर्षीय श्री कुमार अभी शिमला में एक निजी विश्वविद्यालय के कुलपति थे।
हिमाचल के सिरमौर निवासी अश्विनी कुमार 1973 बैच के आईपीएस ऑफिसर थे। हिमाचल प्रदेश के डीजीपी, सीबीआई के डायरेक्टर समेत कई पदों पर उन्होंने काम किया। अश्विनी ने साल 2006 में हिमाचल प्रदेश पुलिस के डीजीपी का चार्ज लेने के बाद यहां कई सुधार किए। हिमाचल पुलिस के डिजिटलीकरण और थाना स्तर पर कम्प्यूटर के उपयोग की शुरुआत उन्होंने ही की। उन्हीं के कार्यकाल में शिकायतों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन जैसी व्यवस्था शुरू हुई, जिससे दूर-दराज के पहाड़ी इलाकों में रहने वाले लोगों को थाने की दौड़ लगाने से निजात मिली।
अश्विनी कुमार को जुलाई 2008 में सीबीआई डायरेक्टर बनाया गया। अश्विनी सीबीआई डायरेक्टर बनने वाले हिमाचल प्रदेश के पहले पुलिस अफसर थे। मई 2013 में तत्कालीन यूपीए सरकार ने उन्हें पहले नगालैंड का गवर्नर बनाया और फिर जुलाई 2013 में ही उन्हें मणिपुर का गवर्नर भी बनाया।
----
Leave A Comment