देश में कोविड संक्रमण से स्वस्थ होने की दर 85.25 प्रतिशत हुई
नई दिल्ली। देश में कोविड-19 से स्वस्थ होने की दर 85.25 प्रतिशत हो गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान 83 हजार 11 रोगी इस संक्रमण से ठीक हो गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि अब तक कुल 58 लाख 27 हजार 704 लोग स्वस्थ हुए हैं।
मंत्रालय ने बताया है कि कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने की दर बढऩे से संक्रमित लोगों की दर 13.2 प्रतिशत रह गई है। वर्तमान में देश में 9 लाख 2425 सक्रिय मामले हैं। टेस्ट, ट्रैक और ट्रीट नीति के प्रभावी रूप से लागू करने से स्वस्थ होने की दर में वृद्धि हुई है और मृत्यु दर कम हुई है। देश में मृत्यु दर 1.54 प्रतिशत है। कुल संक्रमित लोगों की संख्या 68 लाख 35 हजार 655 हो गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान 9 सौ 71 मरीजों की इस वायरस से मौत होने से अब तक एक लाख 5526 रोगियों की इस संक्रमण से मृत्यु हो चुकी है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अनुयार पिछले 24 घंटों में 11 लाख 94 हजार नमूनों की जांच की गई। अब तक कुल 8 करोड 34 लाख जांच की जा चुकी हैं।
---
Leave A Comment