एक हजार से अधिक इलेक्ट्रिक वाहन उतारेगा उबर, लिथियम अर्बन टेक्नोलॉजीज के साथ की साझेदारी
बेंगलुरू। कैब सेवाएं देने वाली कंपनी उबर ने पांच शहरों दिल्ली एनसीआर, मुंबई, बेंगलुरू, हैदराबाद और पुणे में एक हजार से अधिक इलेक्ट्रिक वाहन उतारने के लिये लिथियम अर्बन टेक्नोलॉजीज के साथ साझेदारी करने की घोषणा की है।
उबर ने गुरुवार को कहा कि इन वाहनों को उबर रेंटल्स और प्रीमियर सेवाओं के तहत उतारा जायेगा। कंपनी ने कहा कि इसके तहत महिंद्रा ई वेरिटो और टाटा टिगोर ईवी जैसे 100 से अधिक इलेक्ट्रिक वाहन पहले ही परिचालन में उतारे जा चुके हैं। उबर ने एक बयान में कहा कि इन शहरों में लिथियम अर्बन टेक्नोलॉजीज के चार्जिंग केंद्र हैं, जिनमें एक साथ कई कारों व बसों को चार्ज करने की सुविधा है।
Leave A Comment