देश में कोविड-19 से स्वस्थ होने की दर 85.52 प्रतिशत हुई
नई दिल्ली। देश में कोविड-19 से स्वस्थ होने की दर 85.52 प्रतिशत हो गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान करीब 78 हजार रोगी इस संक्रमण से ठीक हो गए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि अब तक कुल 59 लाख से अधिक लोग स्वस्थ हुए हैं। मंत्रालय ने बताया है कि कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने की दर बढने से संक्रमित लोगों की दर 12.94 प्रतिशत रह गई है।
वर्तमान में देश में सक्रिय मामलों की संख्या दस लाख से भी कम हैं। टेस्ट, ट्रैक और ट्रीट नीति के प्रभावी रूप से लागू करने से स्वस्थ होने की दर में वृद्धि हुई है और मृत्यु दर कम हुई है। देश में मृत्यु दर एक दशमलव पांच-चार प्रतिशत है। कुल संक्रमित लोगों की संख्या 69 लाख 6 हजार 152 हो गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान 964 मरीजों की इस वायरस से मौत होने से अब तक एक लाख 6490 रोगियों की इस संक्रमण से मृत्यु हो चुकी है।
----
Leave A Comment