अनियंत्रित होकर पलटी बस, तीन की मौत
अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में यमुना एक्सप्रेस-वे के 56 पॉइंट पर शनिवार सुबह इटावा से दिल्ली जा रही बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 3 यात्रियों की मौत हो गई है, वहीं, 5 यात्री घायल हो गए हैं। घायलों को टप्पल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। सूचना मिलने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी दुख जताया और अधिकारियों को हरसंभव मदद करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस मौके पर पहुंच गई है और तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
Leave A Comment