‘विपक्ष महाराष्ट्र में कहीं भी दिखाई नहीं दे रहा- पाण्डेय
नई दिल्ली .महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों की तारीख का ऐलान कर दिया गया है और हर राजनीतिक दल अपनी-अपनी ओर से चुनावी तैयारी में लग गया है. मीडिया से बात करते हुए महाराष्ट्र की बीजेपी इंचार्ज सरोज ने कहा, ‘हमारी सरकार ने जनता के लिए जो काम किया है. उन कामों का आशीर्वाद जनता हमको देगी. हम मानते है कि हमने बूथ जीता तो हमने चुनाव जीता.सीटों की संख्या को लेकर हम बहुत सकारात्मक हैं. गठबंधन होगा और जहां तक सीटों की संख्या का सवाल है तो आजकल में ये निर्णय हो जाएगा. मुख्यमंत्री बीजेपी का ही होगा. ‘विपक्ष महाराष्ट्र में कहीं भी दिखाई नहीं दे रहा.
Leave A Comment