केंद्र ने हाथरस मामले की जांच सीबीआई से कराने की अधिसूचना जारी की
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश के हाथरस में 19 वर्षीय से कथित सामूहिक दुष्कर्म और उसकी मृत्यु के मामले की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो-सीबीआई से कराने की अधिसूचना जारी कर दी है।
अधिकारियों ने बताया है कि अधिसूचना प्रमुख जांच एजेंसी की उपयुक्त शाखा को सौंप दी गई है और जांच दल प्राथमिकी दर्ज होने के बाद शीघ्र फोरेंसिक विशेषज्ञों के दल के साथ अपराध स्थल पर पहुंचेगा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथरस मामले की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश की थी।
-----
Leave A Comment