कर्नाटक बैंक के पूर्व अध्यक्ष अनंतकृष्ण का निधन
मंगलुरु । मंगलुरु स्थित कर्नाटक बैंक के पूर्व अध्यक्ष तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अनंतकृष्ण का संक्षिप्त बीमारी के बाद रविवार को यहां एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह 74 साल के थे। उनके पारिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। अनंतकृष्ण के परिवार में पत्नी और एक बेटा है। बंटवाल के निवासी अनंतकृष्ण ने 1971 में अधिकारी के तौर पर कर्नाटक बैंक में नौकरी शुरू की थी। उन्होंने बैंक में विभिन्न पदों पर काम किया और वर्ष 2000 में उन्हें बैंक का सीईओ नियुक्त किया गया। वह 2009 तक इस पद पर रहे, जिसके बाद वह गैर-कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर काम करते रहे। अनंतकृष्ण 2016 में सेवानिवृत हुए थे। उनके नेतृत्व में कर्नाटक बैंक ने तेजी से प्रगति की।
Leave A Comment