क्रिकेट मैच देख रहे दो युवकों की आकाशीय बिजली गिरने से मौत
मंडला। मंडला जिले के बीछिया थानाक्षेत्र के ग्राम बसनिया में मैदान में चल रहे क्रिकेट मैच को देख रहे दो युवकों की रविवार को आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। बीछिया पुलिस थाना प्रभारी कुलदीप खत्री ने बताया कि बीछिया मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर दानीटोला ग्राम मार्ग के समीप ग्राम बसनिया में पिछले कुछ दिनों से ग्रामीण युवकों की क्रिकेट प्रतियोगिता चल रही थी। इस खेल को देखने वहां युवक आते थे। उन्होंने कहा कि रविवार दोपहर 12 बजे के आसपास आकाशीय बिजली तेज गर्जना के साथ खेल देख रहे तीन युवकों पर गिरी। इस घटना में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है। खत्री ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पहुंची और दोनों मृतकों एवं घायल युवक को बीछिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाई, जहां मृतकों का पोस्टमॉर्टम कर शवों को उनके परिजन को सौंप दिया गया है। उन्होंने कहा कि घायल युवक का उपचार किया जा रहा है।
Leave A Comment