बिहार विधानसभा के तीसरे चरण की अधिसूचना जारी; 78 सीटों के लिए 7 नवंबर को होगा मतदान
नई दिल्ली। बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए 15 जिलों के 78 निर्वाचन क्षेत्रों में तीसरे चरण के लिए मतदान की अधिसूचना जारी कर दी गई है। इस चरण में मतदान सात नवम्बर को होगा।
नामांकन 20 अक्टूबर तक भरे जा सकते हैं। अगले दिन नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी और 23 अक्टूबर तक नाम वापस लिए जा सकते हैं। वाल्मीकी नगर लोकसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए भी अधिसूचना जारी की गई है। मतदाता विधानसभा चुनाव और वाल्मीकी नगर संसदीय उपचुनाव दोनों के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं। इसके लिए संबंधित मतदान केन्द्रों पर अलग-अलग ईवीएम मशीनों का उपयोग किया जा सकेगा। विधानसभा चुनाव और लोकसभा उपचुनाव एक साथ होने से मतदाताओं की उंगली पर न मिटने वाली स्याही लगाने के तरीके में भी बदलाव किया गया है।
Leave A Comment