196 जोड़ी त्योहार विशेष रेलगाडिय़ां 20 अक्तूबर से 30 नवम्बर के बीच चलाने का फैसला
नई दिल्ली। रेल मंत्रालय ने त्योहारों के दौरान संभावित भीड़-भाड़ को देखते हुए एक 196 जोड़ी त्योहार विशेष रेलगाडिय़ों को चलाने का फैसला किया है। ये विशेष रेलगाडिय़ां इस महीने की 20 तारीख से 30 नवम्बर के बीच चलेंगी।
रेल मंत्रालय ने कहा है कि इन त्योहार विशेष रेलगाडिय़ों का किराया मौजूदा विशेष रेलगाडिय़ों के किराए के बराबर होगा। रेल मंत्रालय का कहना है कि आंचलिक रेलवे इस तरह की रेलगाडिय़ों की समय-सारणी को पहले से अधिसूचित करेंगे। त्योहार विशेष रेलगाडिय़ों में से कुछ का संचालन रोजाना होगा, वहीं कुछ रेलगाडिय़ां सप्ताह में निर्धारित दिनों में चलेंगी।
Leave A Comment