नई फिल्मों के रिलीज होने तक नहीं खुलेंगे सिनेमा हॉल
पणजी। गोवा सरकार ने केंद्र के दिशानिर्देशों के अनुसार बृहस्पतिवार से सिनेमा हॉल को फिर से खोलने की अनुमति दी है, लेकिन राज्य के सिनेमाघर मालिकों का कहना है कि नई फिल्मों के रिलीज होने तक वे सिनेमाघरों को नहीं खोलेंगे। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा कि 15 अक्टूबर से गोवा में सिनेमाघर फिर से खोले जाएंगे, जबकि अगले आदेश तक कैसिनो बंद रहेंगे। उन्होंने कहा कि सिनेमाघरों को फिर से खोलने का निर्णय केंद्र सरकार के अनलॉक 5.0 दिशानिर्देशों के तहत लिया गया है। हालांकि, गोवा में थिएटर मालिकों के एक प्रतिनिधि ने कहा कि चूंकि वर्तमान में कोई नई फिल्म रिलीज नहीं हो रही है, इसलिए सिनेमा हॉल खोलने का कोई मतलब नहीं है। भाजपा विधायक और ऑल गोवा थिएटर ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रवीण जांते ने बताया, महाराष्ट्र, राजस्थान और दिल्ली में सिनेमाघर अभी तक नहीं खुले हैं। नई फिल्म रिलीज होने तक हम सिनेमाघर नहीं खोलने जा रहे हैं।'' उन्होंने कहा कि फिल्मों को एक ही समय पर देश भर में रिलीज किया जाता है और अन्य राज्यों में सिनेमाघरों के बंद होने से वितरकों को इस समय फिल्में रिलीज करने में परेशानी हो रही है। गोवा में 40 फिल्मी पर्दे हैं।
Leave A Comment