बिहार विधानसभा चुनाव : भाजपा ने 35 उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की
नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने आज 35 उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की। राज्य सरकार में मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि बनमनखी विधानसभा क्षेत्र से दोबारा चुनाव लड़ेंगे, जबकि एक अन्य मंत्री विनोद नारायण झा बेनीपट्टी से उम्मीदवार होंगे। पार्टी ने छातापुर से नीरज कुमार सिंह को जबकि लौरिया विधानसभा क्षेत्र से विनय बिहारी को उम्मीदवार बनाया है।
पार्टी ने तीसरे चरण के चुनाव के लिए पार्टी उम्मीदवारों की घोषित सूची में अपने कई वर्तमान विधायकों को टिकट नहीं दिया है। दूसरे चरण के मतदान में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन भरने के लिए केवल दो दिन बचे हैं। हालांकि नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया में तेजी आई है। अब तक 340 नामांकन दाखिल किए गए हैं। महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने वैशाली जिले के राघोपुर विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन भरा है। नामांकन दाखिल करने वाले दूसरे प्रमुख उम्मीदवारों में राज्य सरकार के पूर्व मंत्री और उजियारपुर से राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार आलोक कुमार मेहता, चेरिया बरियारपुर से पूर्व मंत्री और जनता दल (यूनाइटेड) के उम्मीदवार कुमारी मंजू वर्मा शामिल हैं।
जनता दल (यूनाइटेड) के उम्मीदवार और दिवंगत सांसद बैद्यनाथ प्रसाद महतो के पुत्र, सुनील कुमार कुशवाहा ने बाल्मीकि नगर लोकसभा क्षेत्र के होने वाले उपचुनाव के लिए आज अपना नामांकन दाखिल किया।
Leave A Comment