ब्रेकिंग न्यूज़

अयोध्या में शनिवार से रामलीला का मंचन, ऑनलाइन भी होगा प्रसारण

 -हिंदी के अलावा 14 भाषाओं में होगा प्रसारण 
 लखनऊ। भगवान राम की जन्मस्थली अयोध्या के लक्ष्मण किला में राजनीतिक नेताओं और बॉलीवुड अभिनेताओं के अभिनय वाली रामलीला शनिवार से शुरू होगी और 25 अक्टूबर तक चलेगी।
राज्य के संस्कृति और पर्यटन विभाग तथा अयोध्या शोध संस्थान के सहयोग से होने वाली यह रामलीला भी आकर्षण के केंद्र में है। बॉलीवुड के कलाकारों के चलते भी रामलीला का आकर्षण बना हुआ है।
आयोजन से जुड़े लोगों का कहना है कि कोविड-19 के प्रोटोकॉल के चलते रामलीला के ऑनलाइन प्रसारण का ही फैसला किया गया है। सोशल मीडिया और यूटय़ूब पर इसका प्रसारण होगा। हिंदी के अलावा अंग्रेजी, भोजपुरी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मराठी, पंजाबी, उर्दू, राजस्थानी, हरियाणवी, बांग्ला समेत कुल 14 भाषाओं में इसका प्रसारण किया जाएगा।
आयोजकों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी रामलीला देखने का आमंत्रण दिया है जिसे मुख्यमंत्री ने सहर्ष स्वीकार किया। मुख्यमंत्री भी रामलीला देखने जाएंगे। रामलीला में भरत की भूमिका निभाने जा रहे गोरखपुर के भाजपा सांसद रवि किशन शुक्ल भोजपुरी में कहते हैं कि अयोध्या में प्रभु श्रीराम क भव्य मंदिर बनत बा, अउर एसे सुंदर का होई कि प्रभु श्रीराम के भूमि पर होवे वाली रामलीला में हम भूमिका निभाइब। जीयते जी मोक्ष मिल जाई। (अयोध्या में प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर बन रहा है और इससे सुंदर क्या होगा कि प्रभु श्रीराम की भूमि पर होने वाली रामलीला में हम भूमिका निभाएंगे। हमें जीते-जी मोक्ष मिल जाएगा।) रवि किशन ने बताया कि बचपन में मैं अपने गांव में रामलीला में सीता और अंगद की भूमिका करता रहा हूं। यह मां भगवती की कृपा है जो मुझे यह अवसर मिला है। कुंभकर्ण की भूमिका निभाने जा रहे बागपत से दो बार लोकसभा प्रत्याशी रहे भाजपा नेता मुखिया गुर्जर कहते हैं कि आयोजन में स्थान विशेष को महत्व दिया गया है। उन्होंने कहा कि वह मेरठ से आते हैं और उनका चयन इसलिए किया गया कि मेरठ रावण की ससुराल है। गुर्जर का कहना है कि इस आयोजन में रामायण के सभी पात्रों से जुड़े स्थानों को भी किसी न किसी बहाने एक सूत्र में पिरोया गया है।
रामलीला के लिए भगवान राम की शाही पोशाक उनकी ससुराल जनकपुर धाम (नेपाल) से बनकर आ रही है जबकि उनका धनुष कुरुक्षेत्र में तैयार हुआ है। सीता मैया की सजावट के सभी सामान अयोध्या में ही तैयार किये जा रहे हैं। दिलचस्प यह कि रावण के वस्त्र और आभूषण श्रीलंका से मंगाए गये हैं। श्रीराम के चरण जिन स्थानों पर पड़े उनमें 18 स्थानों की मिट़टी को एकत्र कर कलश पूजन किया गया है।
 रामलीला आयोजन समिति के मुख्य संरक्षक दिल्ली के भाजपा सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा हैं जबकि रामलीला में दिल्ली के ही सांसद मनोज तिवारी (अंगद) और गोरखपुर के सांसद रवि किशन (भरत) की भूमिका में आ रहे हैं। ये दोनों सांसद सिने जगत में भी दखल रखते हैं। आयोजन में पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दिल्ली की मजबूत भागीदारी है। हापुड के सोनू डागर (राम) की भूमिका में नजर आएंगे वहीं मुखिया गुर्जर के पुत्र परिवंदर सिंह (शत्रुघ्न) का अभिनय करेंगे। बॉलीवुड से बिंदु दारा सिंह-हनुमान, असरानी-नारद मुनि, रजा मुराद-अहिरावण, शाहबाज खान-रावण, राकेश वेदी-विभीषण, और रितु शिवपुरी-कैकेयी की भूमिका में नजर आएंगी। राजेश पुरी और अवतार गिल भी इस रामलीला में अभिनय करेंगे। (फाइल फोटो)

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english