सड़क दुर्घटना में बस चालक सहित नौ लोगों की मौत
पीलीभीत। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में आज सुबह एक सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई और 32 अन्य घायल हो गये।
राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घायलों को हरसंभव सहायता देने के लिए अधिकारियों को आदेश दिये हैं। यह दुर्घटना एन एच-730 पर आज तड़के बस के एक वाहन से टकराने से हुई।
इस घटना में राज्य परिवहन के बस चालक की भी मौत हो गई। पीलीभीत के जिलाधिकारी ने कहा कि घायलों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है और गंभीर रूप से घायलों को बरेली और लखनऊ के अस्पतालों में भेजा गया है। मुख्यमंत्री ने मृतक के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।
पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश ने बताया कि पीलीभीत डिपो की रोडवेज बस सवारियों को लेकर लखनऊ से पीलीभीत जा रही थी। पूनरपुर इलाके में सोहरामऊ बॉर्डर के पास तेज रफ्तार बस सामने से आ रहे एक पिकअप वाहन से टकरा गई। टक्कर के बाद बस और पिकअप दोनों खेत में जा पलटे। बस पलटने से कई सवारियां दब गईं। वहीं पिकअप में सवार लोग भी घायल हो गए। बस में कई सवारियां टनकपुर मां पूर्णागिरी के दर्शन के लिए जा रहे थे।
Leave A Comment