किसान की गोली मारकर हत्या की
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के एक गांव में शनिवार को अज्ञात बदमाशों ने 28 वर्षीय किसान की गोली मार कर हत्या कर दी। वारदात के समय वह खेत से अपने घर लौट रहा था।
पुलिस ने बताया कि मृतक अंकित कुमार को जिले के रामराज थाना अंतर्गत जीवनपुरी गांव में गोली मार दी गई। क्षेत्राधिकारी (सीओ) शकील अहमद के मुताबिक, अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है। हत्या के पीछे के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। मृतक के भाई मोहित कुमार द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी के अनुसार, अंकित किसी काम के लिए अपने खेत गया था और अपनी बाइक से गांव लौट रहा था, लेकिन वह घर नहीं पहुंचा। बाद में उसका गोली लगा शव मिला।
Leave A Comment