खराब दृश्यता के चलते गांव में उतारना पड़ा हेलीकॉप्टर
तिरुपातूर। तमिलनाडु में रविवार को तिरुपति जा रहे एक निजी हेलीकॉप्टर को खराब दृश्यता के चलते तिरुपातूर जिले के एक गांव में उतारना पड़ा। पुलिस ने बताया कि हेलीकॉप्टर में बैठे सभी लोग सुरक्षित हैं। दो घंटे बाद उन्होंने आगे का सफर शुरू किया। पुलिस ने कहा कि कोयंबटूर के एक परिवार के पांच सदस्य और चालक दल के दो सदस्य आज सुबह तिरुपति जा रहे थे तभी पायलट को धुंध के चलते दृश्यता संबंधी दिक्कतें आने लगीं। उन्होंने कहा कि इसके बाद पायलट ने तिरुपातूर जिले के कंडिली गांव में एक खुली जगह पर हेलीकॉप्टर को उतार दिया, जिससे स्थानीय लोग हैरान रह गए और हेलीकॉप्टर झलक पाने के लिये यहां जमा होने लगे। इसके बाद पुलिस यहां पहुंच गई। बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर में बैठे लोग कारोबारी परिवार के सदस्य थे।
Leave A Comment