दो युवकों की टांगी से हत्या कर शव सड़क किनारे फेंका
गुमला। झारखंड के गुमला जिले के रायडीह थाना अंतर्गत खुरशुता गांव के समीप सड़क किनारे सोमवार को पुलिस ने दो युवकों के शव बरामद किया है।
चैनपुर के अनुमंडल पुलिस अधिकारी कुलदीप कुमार ने बताया कि दोनों युवकों की टांगी (धारदार हथियार) से काट कर हत्या की गई है। मृतकों की पहचान चैनपुर थाना क्षेत्र के नटापोल गांव के रहने वाले 24 वर्षीय विनोद एक्का और बिंदोरा गांव के रहने वाले 28 वर्षीय राहुल तिर्की के रूप में की गई है। एसडीपीओ कुलदीप कुमार ने बताया कि युवकों की हत्या आपसी दुश्मनी के कारण हो सकती है लेकिन अभी इस बारे में कुछ भी पुष्ट तौर पर नहीं कहा जा सकता है। उन्होंने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है हालांकि अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है।
Leave A Comment