प्रधानमंत्री आज शाम 6 बजे देश को करेंगे संबोधित
कोरोनाकाल में पीएम मोदी का 7वां संबोधन
फेस्टिवल सीजन में कोरोना की स्थिति पर बोल सकते हैं
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 6 बजे देश के नाम संदेश देंगे। उन्होंने ट्वीट कर यह जानकारी दी है। मोदी ने यह नहीं बताया कि किस बारे में बात करेंगे, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि वे फेस्टिवल सीजन के बीच कोरोना की स्थिति पर बोल सकते हैं। साथ ही त्योहारों पर संक्रमण से बचने के उपायों पर बात कर सकते हैं। कोरोनाकाल में देश के नाम मोदी का यह 7वां संदेश होगा। इससे पहले 30 जून के संबोधन में वे 16 मिनट बोले थे।

Leave A Comment