बोलेरो की टक्कर से मासूम की मौत, मां घायल
चित्रकूट। झांसी मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रैपुरा थानाक्षेत्र के लालापुर गांव स्थित प्राचीन वाल्मीकि आश्रम के पास बोलेरो ने एक महिला व उसके मासूम बेटे को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए और साथ मेें मौजूद भतीजी बाल-बाल बच गई।पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल मेें भर्ती कराया, जहां मासूम की मौत हो गई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के अगरहुडा गांव के गिरधारापुरवा निवासी निशा देवी (25) पत्नी रामबाबू सोमवार को अपने दो वर्षीय पुत्र सुधीर व भतीजी अंजू (6) पुत्री बलरामदास के साथ वाल्मीकि आश्रम स्थित देवी मंदिर में दर्शन करने के लिए जा रही थी। आश्रम पहुंचने से पहले ही प्रयागराज की ओर से आ रही एक बोलेरो ने निशा व उसके बेटे सुधीर को पीछे से टक्कर मार दी। इसमें मासूम सुधीर व उसकी मां निशा घायल हो गईं और भतीजी अंजू बाल-बाल बच गई। पुलिस घायलों को जिला अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने सुधीर को मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष सुशील चंद्र शर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम को भेजा है। श्री शर्मा ने यह भी बताया कि आरोपी बोलोरो मालिक व चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
Leave A Comment