इमारत गिरने से एक व्यक्ति की मौत
कोलकाता। शहर के एंतल्ली क्षेत्र में मंगलवार को एक पुरानी इमारत के गिर जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आज सुबह कॉन्वेंट मार्ग स्थित दो मंजिला एक जर्जर इमारत गिर गई जिसके मलबे में एक व्यक्ति फंस गया। उन्होंने बताया कि व्यक्ति को मलबे से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अधिकारी ने कहा कि मृत व्यक्ति की अभी पहचान नहीं हो पाई है और मलबे में किसी अन्य व्यक्ति के दबे होने की कोई खबर नहीं है। घटनास्थल पर पुलिस और आपदा प्रबंधन विभाग के लोग मलबे को हटाने के काम में लगे हैं।
Leave A Comment