लोकसभा और विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के खर्च की सीमा 10 प्रतिशत बढ़ाई गई
नई दिल्ली। लोकसभा और विधानसभा चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवारों के चुनाव खर्च की सीमा दस प्रतिशत बढ़ा दी गई है। केंद्र ने इस सम्बंध में निर्वाचन आयोग की सिफारिश स्वीकार कर ली है।
आयोग ने कहा था कि कोविड-19 के मद्देनजऱ उम्मीदवारों को प्रचार में मुश्किलें आ रही हैं इसलिए उन्हें ज्यादा खर्च करने की अनुमति दी जाए। विधि मंत्रालय ने कल रात इस सम्बंध में अधिसूचना जारी कर दी। अधिसूचना में कहा गया है कि लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार अब 77 लाख रुपये खर्च कर सकेगा। पहले यह सीमा 70 लाख रुपये थी। 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले प्रचार खर्च की सीमा बढ़ाई गई थी। विधानसभा चुनाव के लिए खर्च की सीमा 28 लाख से बढ़ाकर 30 लाख 80 हजार रुपये कर दी गई है।
-----
Leave A Comment