9 से 15 जून तक उत्तर भारत में गर्मी का प्रकोप, दक्षिण-पश्चिम में आंधी-तूफान
नई दिल्ली। उत्तर भारत के लोगों को अगले 7 दिनों तक गर्मी से राहत मिलने की कोई संभावना नहीं दिख रही है। सोमवार को भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 9 से 15 जून तक के लिए मौसम को लेकर चेतावनी जारी की है। IMD के मौसम पूर्वानुमान (weather forecast) के मुताबिक, उत्तर भारत के कई हिस्सों में इस हफ्ते लू (heatwave) चल सकती है। वहीं, दक्षिण और पश्चिम भारत में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। बता दें कि इस साल मॉनसून (Monsoon) ने करीब 8 दिन पहले 24 मई को ही दस्तक दे दी। सामान्य तौर पर भारत में मॉनसून की शुरुआत 1 जून से होती है।
उत्तर और मध्य भारत: हीटवेव का कहर जारी
पश्चिम राजस्थान में 9 और 10 जून को भीषण लू की स्थिति बनी रहेगी। यहां 13 जून तक हीटवेव की चेतावनी जारी की गई है। इसके अलावा इन इलाकों में भी तेज गर्मी पड़ने की संभावना है:
पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, पश्चिमी उत्तर प्रदेश: 9 से 12 जून
पूर्वी राजस्थान, उत्तरी मध्य प्रदेश: 11 जून तक
इसके साथ ही, बिहार, तटीय आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल में गंगा के इलाकें और तमिलनाडु में 11 जून तक गर्म और उमस भरी स्थिति रहने की संभावना है।
पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान में 9 से 11 जून के बीच रातें भी गर्म रह सकती हैं।
दक्षिण और पश्चिम भारत: भारी बारिश और आंधी-तूफान का अलर्ट
IMD के अनुसार, दक्षिण भारत में अगले सात दिनों तक व्यापक रूप से बारिश देखने को मिलेगी। कुछ राज्यों में बहुत भारी से अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है:
तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल: 13 से 15 जून
केरल और माहे: 12 से 15 जून
कर्नाटक के तटीय इलाके में : 12 से 14 जून
कर्नाटक के आंतरिक इलाके में: 11 से 15 जून
इस दौरान तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और आंतरिक कर्नाटक में 9 से 13 जून के बीच तेज आंधी (50–70 किमी/घंटा की रफ्तार) और गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।
पश्चिम भारत में भी भारी बारिश का पूर्वानुमान है। कोकण और गोवा, मराठवाड़ा और मध्य महाराष्ट्र में 12 से 15 जून के बीच बहुत भारी से अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है। इसके साथ तेज हवाएं और गरज-चमक के साथ तूफानी झोंकों की भी आशंका है।
पूर्व और मध्य भारत: आंधी-तूफान का अलर्ट
विदर्भ, छत्तीसगढ़, ओडिशा और बिहार में 11 से 13 जून के बीच तेज आंधी-तूफान आने की संभावना है, जिनकी गति 70 किमी/घंटा तक हो सकती है।
सब-हिमालयन पश्चिम बंगाल और सिक्किम, ओडिशा और अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में भी जून के मध्य तक कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है।
उत्तर-पूर्व और उत्तर-पश्चिम भारत: हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान
उत्तर-पूर्व भारत, जिसमें अरुणाचल प्रदेश, मेघालय और पूर्वोत्तर के पहाड़ी राज्य शामिल हैं, में 15 जून तक हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।
उत्तर-पश्चिम भारत में उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पूर्वी राजस्थान और दिल्ली-एनसीआर में 11 से 15 जून के बीच गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।
Leave A Comment