सरकार ग्रामीण अर्थव्यवस्था में इस्पात के उपयोग को बढ़ावा देंगी-धर्मेंद्र प्रधान
नई दिल्ली। केन्द्रीय इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आज कहा है कि सरकार ने कई पहल की हैं, जो ग्रामीण अर्थव्यवस्था में इस्पात के उपयोग को बढ़ावा देंगी।
मंगलवार को आत्मनिर्भर भारत पर एक वेबिनार को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा है कि सरकार ने चावल से इथेनॉल का उत्पादन करने का लक्ष्य रखा है। श्री प्रधान ने कहा है कि इसके लिए कई डिस्टिलरी और रिफाइनरियां स्थापित की जाएंगी, जिससे इस्?पात उद्योग को बढ़ावा मिलेगा।
इस्पात मंत्री ने बताया कि एक लाख करोड़ रुपये के एग्री इंफ्रास्ट्रक्चर कोष से धन का वितरण किया जा रहा है। कई क्षेत्रों की प्राथमिकता वाले क्षेत्रों के रूप में पहचान हुई है। उन्होंने कहा कि आने वाले पांच से छह वर्षों के दौरान डेढ करोड मीट्रिक टन बायो गैस का उत्पादन किया जाएगा। श्री प्रधान ने कहा कि ये उपाय इस्पात के उपयोग को बढ़ावा देंगे और इसका उद्देश्य प्रतिव्यक्ति इस्पात खपत में 74 किलोग्राम की वृद्धि करना है।
Leave A Comment