छत्तीसगढ़ सहित देशभर में दस्तक देने को तैयार मॉनसून, 17 जून तक मिल सकती है गर्मी से राहत
नई दिल्ली। देश में साउथ-वेस्ट मॉनसून (southwest monsoon) तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, यह 17 जून तक देश के ज़्यादातर हिस्सों को कवर कर लेगा। इसके साथ ही मध्य, पूर्वी और पश्चिमी भारत में पड़ रही भीषण गर्मी में भी राहत मिलने की संभावना है।
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 48 घंटों में मॉनसून विदर्भ, छत्तीसगढ़ और ओडिशा तक पहुंच जाएगा। इसके बाद यह पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार और गुजरात के कुछ हिस्सों में भी दस्तक देगा।
कहां-कहां होगी बारिश?
अब से 17 जून तक मध्यप्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, अंडमान-निकोबार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, झारखंड और ओडिशा में हल्की से मध्यम बारिश के साथ बिजली चमकने और तेज़ हवाएं चलने की संभावना है। पश्चिम मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ और बिहार में 15 जून तक धूल भरी आंधी और गरज-चमक के साथ तेज़ हवाएं चल सकती हैं। इन राज्यों में 19 जून तक कहीं-कहीं भारी बारिश का भी अनुमान है।
महाराष्ट्र में तेज बारिश का अलर्ट
पश्चिम भारत के हिस्सों जैसे मध्य महाराष्ट्र, गुजरात, मराठवाड़ा, कोंकण, गोवा, सौराष्ट्र और कच्छ में 16 जून तक हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। इनमें से कुछ इलाकों में 19 जून तक भारी से अति भारी बारिश हो सकती है। खासकर कोंकण और गोवा में 13 से 16 जून के बीच बेहद भारी बारिश (24 घंटे में 20 सेंटीमीटर से ज़्यादा) का खतरा है।
इस बीच, महाराष्ट्र के रत्नागिरी और रायगढ़ जिलों में 14 जून के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। यहां भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। 15 से 17 जून तक इसे ऑरेंज अलर्ट में बदला जाएगा। मुंबई, पुणे, पालघर, सतारा और कोल्हापुर जैसे इलाकों में भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
दिल्ली और उत्तर-पश्चिम भारत को मिलेगी राहत
उत्तर-पश्चिम भारत यानी जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 13 से 19 जून के बीच हल्की से मध्यम बारिश, बिजली कड़कने और तेज़ हवाओं की संभावना है।
दिल्ली में शुक्रवार को गर्म और उमस भरे मौसम को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था। हालांकि 14 जून से आसमान में बादल छाने और बारिश शुरू होने की संभावना है जिससे राजधानी में तापमान 40 डिग्री से नीचे आ सकता है।
हीटवेव से कब मिलेगी राहत?
15 जून तक राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ़ और पश्चिमी यूपी में लू और तेज़ गर्मी का असर बना रहेगा। गुरुवार को राजस्थान के श्रीगंगानगर में पारा 47.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि 15 जून के बाद गर्मी में थोड़ी राहत मिलेगी।
उत्तराखंड और पूर्वी-पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी 19 जून तक कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है, जबकि राजस्थान के कुछ हिस्सों में 17 जून तक धूल भरी आंधी और गरज-चमक हो सकती है।
दक्षिण भारत में मॉनसून सक्रिय
दक्षिण भारत के कई हिस्सों में 13 से 17 जून तक भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है। खासतौर से दक्षिणी कर्नाटक और कोंकण-गोवा के हिस्सों में 20 सेंटीमीटर से ज़्यादा बारिश हो सकती है। इस दौरान केरल, कर्नाटक और लक्षद्वीप में भी widespread बारिश जारी रहेगी।
आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल और रायलसीमा में भी हल्की से मध्यम बारिश, बिजली कड़कने और तेज़ हवाओं का सिलसिला जारी रहेगा।
मॉनसून के तेज़ी से उत्तर और पश्चिम की ओर बढ़ने से किसानों और आम लोगों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है।
Leave A Comment