काम पर जा रहे पति-पत्नी और बेटी को अज्ञात वाहन ने कुचला, तीनों की मौत
तरनतारन। पंजाब के तरनतारन में बुधवार को एक सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ, जब एक दंपति काम पर जा रहा था और उनके साथ उनकी बेटी भी थी। रास्ते में तीनों को एक अज्ञात वाहन ने कुचल दिया, जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों शवों को मर्चुरी में भिजवाया, वहीं अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हादसे में मारा गया परिवार जिले के गांव सरहाली का रहने वाला था। पुलिस के अनुसार ये एक ईंट भ_े पर काम करते थे। रोज की तरह बुधवार सुबह जब दंपति काम पर जा रहा था तो बेटी भी साथ ही थी। अचानक तरनतारन शहर के पास अमृतसर-बठिंडा नेशनल हाईवे पर पट्टी मोड़ किसी वाहन ने उन्हें चपेट में ले लिया। इससे तीनों की ही मौके पर ही मौत हो गई। घटना का पता चलने के बाद मौके पर पहुंची थाना सरहाली की पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए तरनतारन के सिविल अस्पताल स्थित मर्चुरी में भेज दिया। इस मामले की जांच में जुटे एएसआई सुरिंदर सिंह ने बताया कि अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी चेक की जा रही है।
Leave A Comment